Current Affairs 18 January 2025: करंट अफेयर्स 18 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs 18 January 2025: करंट अफेयर्स 18 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs 18 January 2025:
आज के इस लेख मे 18 जनवरी 2025 से जितने भी करंट अफेयर्स के क्वेश्चन बनते हैं वह आज के इस लेख में बताया गया है जो आपको आने वाली एवं वर्तमान में चल रही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे देश-विदेश, राज्य, जिला, गांव सभी क्षेत्र के करंट अफेयर्स को कवर किया गया है जिसे आप नीचे आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं |


(1). हाल ही में अमेरिका में बेंजामिन फ्रैंकलीन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans: 17 जनवरी


(2). हाल ही में कहां एक प्लेट एक थैला अभियान शुरू हुआ है ?
Ans: प्रयागराज


(3). हाल ही में किसे शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है ?
Ans: श्री विनीत जोशी


(4). हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन कहां किया गया है ?
Ans: नई दिल्ली


(5). हाल ही में बीसीसीआई ने किसे अपना लोकपाल नियुक्त किया है ?
Ans: जा. अरुण मिश्रा।


(6). हाल ही में किसने न्यू ग्लेन राकेट को सफलतापूर्वक लांच किया है ?
Ans: ब्लू ओरिजिनल


(7). हाल ही में कितने ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans: ट्यूलिप सिद्दीकी


(8). हाल ही में कहां पैंगोलिन की नई प्रजाति पाई गई है ? 
Ans: अरुणाचल प्रदेश


(9). हाल ही में आर्कियोलॉजिकल एक्सपेरिमेंटल म्यूजियम का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ?
Ans: वडनगर


(10). हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारत रणभूमि दर्शन ऐप लॉन्च किया है ?
Ans: राजनाथ सिंह


(11). हाल ही में किसे टीम इंडिया का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है ?
Ans: सितांशु कोटक


(12). हाल ही में किसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है ?
Ans: निधि खरे


(13). हाल ही में स्वदेशी 6G ऑप्टिकल चिपसेट के लिए C-Dot ने किस IIT के साथ साझेदारी की है ?
Ans: IIT मुंबई


(14). हाल ही में डेविड लिंच का निधन हुआ है। वह कौन थे ?
Ans: फिल्म निर्माता


(15). हाल ही में किसने सबसे ज्यादा ग्रैंड मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans: नोवाक जोकोविच


(16). हाल ही में गान लगाई 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?
Ans: मणिपुर


निष्कर्ष: आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि इस वेबसाइट JobEducation.in के माध्यम से रोजाना देश-विदेश राज्य गांव शहर एवं हर क्षेत्र के लेटेस्ट करंट अफेयर्स को कवर किया जाता है और आप सभी के लिए ताज़ा करंट अफेयर्स तैयार कर रोजाना इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाता है जो आने बाली एवं वर्तमान में चल रहीं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही उपयोगी है अगर आप भी प्रतियोगी परिकक्षायो की तैयारी कर रहे और रोजाना ताजा करंट अफेयर एक ही जगह पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं यहां रोजाना आपको करंट अफेयर से जुड़े नए-नए अपडेट देखने को मिलेंगे |

1 टिप्पणियाँ

Please write a comment

एक टिप्पणी भेजें

Please write a comment

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

https://www.jobeducation.in/