Current Affairs 17 January 2025: करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs 17 January 2025: करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs 17 January 2025:
आज के इस लेख मे 17 जनवरी 2025 से जितने भी करंट अफेयर्स के क्वेश्चन बनते हैं वह आज के इस लेख में बताया गया है जो आपको आने वाली एवं वर्तमान में चल रही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे देश-विदेश, राज्य, जिला, गांव सभी क्षेत्र के करंट अफेयर्स को कवर किया गया है जिसे आप नीचे आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं |


(1). हाल ही में नेशनल स्टार्टअप डे कब मनाया गया है ?
Ans: 16 जनवरी


(2). हाल ही में किस देश ने 42.3 मिलियन डॉलर के साथ पहली राष्ट्रीय ऑटिज्म रणनीति शुरू की है ?
Ans: ऑस्ट्रेलिया


(3). हाल ही में पूर्वी भारत की पहली खगोलीय वेधशाला का उद्घाटन कहां किया गया है ?
Ans: पश्चिम बंगाल


(4). हाल ही में ज. देवेंद्र कुमार उपाध्याय को किस हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans: दिल्ली हाई कोर्ट


(5). हाल ही में आर के श्रीकांतन ट्रस्टी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans: टीवी गोपालकृष्णन


(6). हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने नवाफ सलाम प्रधानमंत्री नामित किया है ?
Ans: लेबनान


(7). हाल ही में Puma India की ब्रांड एंबेसडर कौन बनी है ?
Ans: पीवी सिंधु


(8). हाल ही में गंगासागर मेला कहां आयोजित हुआ है ? 
Ans: पश्चिम बंगाल


(9). हाल ही में फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 कहां शुरू हुआ है ?
Ans: रियाद


(10). हाल ही में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के तहत कौन सा केंद्र शासित प्रदेश पहली पूर्ण साक्षर प्रशासनिक इकाई बनी है ?
Ans: लद्दाख


(11). हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans: ज. के. विनोद चंद्रन


(12). हाल ही में अंतरिक्ष में मानव रहित डॉकिंग हासिल करने वाला चौथा कौन सा बना है ?
Ans: भारत


(13). हाल ही में CII के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को किस देश के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans: सिंगापुर


(14). हाल ही में तिरुवल्लुवर दिवस कहां मनाया गया है ? 
Ans: तमिलनाडु


(15). हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलो के निर्यात के लिए किस देश के साथ डील की है ?
Ans: इंडोनेशिया


(16). हाल ही में किस राज्य में मकर विलक्कू पर्व मनाया गया है ?
Ans: केरल


निष्कर्ष: आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि इस वेबसाइट JobEducation.in के माध्यम से रोजाना देश-विदेश राज्य गांव शहर एवं हर क्षेत्र के लेटेस्ट करंट अफेयर्स को कवर किया जाता है और आप सभी के लिए ताज़ा करंट अफेयर्स तैयार कर रोजाना इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाता है जो आने बाली एवं वर्तमान में चल रहीं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही उपयोगी है अगर आप भी प्रतियोगी परिकक्षायो की तैयारी कर रहे और रोजाना ताजा करंट अफेयर एक ही जगह पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं यहां रोजाना आपको करंट अफेयर से जुड़े नए-नए अपडेट देखने को मिलेंगे |

Post a Comment

Please write a comment

أحدث أقدم
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

https://www.jobeducation.in/