Current Affairs 13 January 2025: आज के इस लेख मे 13 जनवरी 2025 से जितने भी करंट अफेयर के क्वेश्चन बनते हैं वह आज के इस लेख में बताया गया है जो आपको आने वाली एवं वर्तमान में चल रही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे देश-विदेश, राज्य, जिला, गांव सभी क्षेत्र के करंट अफेयर्स को कवर किया गया है जिसे आप नीचे आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं |
(1). हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया हैं ?
Ans: 12 जनवरी
(2). हाल ही में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं ?
Ans: स्पेन
(3). हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंपी गई छठी स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का नाम क्या है ?
Ans: वाद्यशीर
(4). हाल ही में किसने मुंबई में 29वें वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम 2025 का उद्घाटन किया है ?
Ans: पीयूष गोयल
(5). हाल ही में कौन I'd सत्यापन फार्म इक्वल के बोर्ड में अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं ?
Ans: जे.बी.एन. श्री कृष्ण
(6). हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहां सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे ?
Ans: जम्मू कश्मीर
(7). हाल ही में भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है ?
Ans: क्यूबा
(8). हाल ही में किसे मुंबई मैराथन का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans: मोहम्मद फराह
(9). हाल ही में कहां फसल कटाई की समाप्ति के उपलक्ष में गाना नगाई उत्सव मनाया जा रहा है ?
Ans: मणिपुर
(10). हाल ही में किसने विकसित भारत @2047 के लिए युवा शक्ति का दृष्टिकोण नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
Ans: नरेंद्र मोदी
(11). हाल ही में नीरज चोपड़ा को किस देश की पत्रिका ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी चुना है ?
Ans: अमेरिका
(12). हाल ही में कहां वॉटर-360-डिग्री सम्मेलन शुरू हुआ है ?
Ans: रायपुर
(13).हाल ही में कहां पहले अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है ?
Ans: देहरादून
(14). हाल ही में नवंबर 2024 में भारत की औद्योगिक वृद्धि दर कितनी रही है ?
Ans: 5.2%
(15). हाल ही में कौन सा देश आधिकारिक आंकड़ों के लिए बिग डेटा पर संयुक्त राष्ट्र समिति में शामिल हुआ है ? Ans: भारत
(16). हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बीमा सखी योजना शुरू की गई है ?
Ans: गोवा
निष्कर्ष: आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि इस वेबसाइट JobEducation.in के माध्यम से रोजाना देश-विदेश राज्य गांव शहर एवं हर क्षेत्र के लेटेस्ट करंट अफेयर्स को कवर किया जाता है और आप सभी के लिए ताज़ा करंट अफेयर्स तैयार कर रोजाना इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाता है जो आने बाली एवं वर्तमान में चल रहीं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही उपयोगी है अगर आप भी प्रतियोगी परिकक्षायो की तैयारी कर रहे और रोजाना ताजा करंट अफेयर एक ही जगह पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं यहां रोजाना आपको करंट अफेयर से जुड़े नए-नए अपडेट देखने को मिलेंगे |
إرسال تعليق
Please write a comment