Current Affairs 10 January 2025: करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs 10 January 2025: करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Current Affairs 10 January 2025: आज के इस लेख मे 10 जनवरी 2025 से जितने भी करंट अफेयर के क्वेश्चन बनते हैं वह आज के इस लेख में बताया गया है जो आपको आने वाली एवं वर्तमान में चल रही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे देश-विदेश, राज्य, जिला, गांव सभी क्षेत्र के करंट अफेयर्स को कवर किया गया है जिसे आप नीचे आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं |

(1). हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया है ? 

Ans: 09 जनवरी


(2). हाल ही में विश्व तेलुगू सम्मेलन (World Telugu Conference 2025) कहां शुरू हुआ है ?

Ans: राजा महेंद्र वर्मन


(3). हाल ही में किस राज्य सरकार ने वन अपराधों के लिए गरुडाक्षी ऑनलाइन f.i.r. प्रणाली शुरू की है ?

Ans: कर्नाटक


(4). हाल ही में किसने महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत लांच किया है ?

Ans: अश्वनी वैष्णव


(5). हाल ही में वित्त मंत्रालय के नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans: तुहिन कांत पांडे


(6). हाल ही में जयचंद्र का निधन हुआ है। वह कौन थे ? 

Ans: गायक


(7). हाल ही में BHEL ने कहां जल विद्युत परियोजना चालू की है ?

Ans: भूटान


(8). हाल ही में किस आईआईटी ने एशिया के सबसे बड़े उथले तरंग बेसिन का अनावरण किया है ?

Ans: IIT मद्रास


(9). हाल ही में किस देश में माउंट इबू ज्वालामुखी फटा है ? 

Ans: इंडोनेशिया


(10). हाल ही में किस राज्य सरकार ने पार्थ योजना लांच की है ?

Ans: मध्य प्रदेश


(11). हाल ही में केंद्र सरकार ने किस के स्मारक के लिए स्थल चिन्हित किया है ?

Ans: प्रणब मुखर्जी


(12). हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सिंधु लिपि को डिकोड करने के लिए 1 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा की है ?

Ans: तमिलनाडु


(13). हाल ही में किस देश ने भारतीय यात्रियों के लिए ई वीजा शुरू किया है ?

Ans: इजराइल


(14). हाल ही में किस राज्य सरकार ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर AI संचालित कृषि नेटवर्क लांच किया है ?

Ans: उत्तर प्रदेश


(15). हाल ही में किस देश से क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?

Ans: न्यूजीलैंड


(16). हाल ही में कहां बैंडिट रॉयल तितली की खोज की गई है ?

Ans: त्रिपुरा


निष्कर्ष: आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि इस वेबसाइट JobEducation.in के माध्यम से रोजाना देश-विदेश राज्य गांव शहर एवं हर क्षेत्र के लेटेस्ट करंट अफेयर्स को कवर किया जाता है और आप सभी के लिए ताज़ा करंट अफेयर्स तैयार कर रोजाना इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाता है जो आने बाली एवं वर्तमान में चल रहीं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही उपयोगी है अगर आप भी प्रतियोगी परिकक्षायो की तैयारी कर रहे और रोजाना ताजा करंट अफेयर एक ही जगह पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं यहां रोजाना आपको करंट अफेयर से जुड़े नए-नए अपडेट देखने को मिलेंगे |

Post a Comment

Please write a comment

أحدث أقدم
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

https://www.jobeducation.in/