Current Affairs 09 January 2025: करंट अफेयर्स 09 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए


Current Affairs 09 January 2025: करंट अफेयर्स 09 जनवरी 2025 सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए

आज के इस लेख मे 09 जनवरी 2025 से जितने भी करंट अफेयर्स के क्वेश्चन बनते हैं वह आज के इस लेख में बताया गया है जो आपको आने वाली एवं वर्तमान में चल रही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे देश-विदेश, राज्य, जिला, गांव सभी क्षेत्र के करंट अफेयर्स को कवर किया गया है जिसे आप नीचे आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं |

(1). हाल ही में पृथ्वी परिभ्रमण दिवस कब मनाया गया है ?

Ans: 08 जनवरी


(2). हाल ही में कहां इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जाएगा ?

Ans: नई दिल्ली


(3). हाल ही में कौन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय परमाणु इकाइयों से प्रतिबंध हटाएगा ?

Ans: अमेरिका


(4). हाल ही में किसने भारत सरकार का 2025 का कैलेंडर लांच किया है ?

Ans: अश्वनी वैष्णव


(5). हाल ही में सिग्नेचर ग्लोबल के नए CFO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans: संजीव कुमार शर्मा


(6). हाल ही में प्रीतीश नंदी का निधन हुआ। वह कौन थे ?

Ans: फिल्म निर्माता


(7). हाल ही में किसने भारत में अस्थमा की जांच के लिए Cip Air लांच किया है ?

Ans: सिपला


(8). हाल ही में कौन दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बनी है ?

Ans: इनाह कैनाबारी


(9). हाल ही में जॉन ड्रामानी महामा ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?

Ans: घाना


(10). हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले 2 वर्षों में कितना निवेश करने की घोषणा की है ?

Ans: 03 बिलीयन डॉलर


(11). हाल ही में किसने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरू की है ?

Ans: नितिन गडकरी


(12). हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए गुणोत्सव 2025 शुरू किया है ?

Ans: असम


(13). हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन के साथ साथ द्विपक्षीय वार्ता की है ?

Ans: मालदीव


(14). हाल ही में आशीष नैथानी को किस हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

Ans: उत्तराखंड हाई कोर्ट


(15). हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?

Ans: कनाडा


(16). हाल ही में किसे ISRO का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

Ans: वी नारायणन

निष्कर्ष: आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि इस वेबसाइट JobEducation.in के माध्यम से रोजाना देश-विदेश राज्य गांव शहर एवं हर क्षेत्र के लेटेस्ट करंट अफेयर्स को कवर किया जाता है और आप सभी के लिए ताज़ा करंट अफेयर्स तैयार कर रोजाना इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाता है जो आने बाली एवं वर्तमान में चल रहीं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद ही उपयोगी है अगर आप भी प्रतियोगी परिकक्षायो की तैयारी कर रहे और रोजाना ताजा करंट अफेयर एक ही जगह पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं यहां रोजाना आपको करंट अफेयर से जुड़े नए-नए अपडेट देखने को मिलेंगे |

Post a Comment

Please write a comment

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

https://www.jobeducation.in/